नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनावी नतीजों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस 137, भाजपा 62, जनता दल (सेक्यूलर) 21 और अन्य चार पर जीत या आगे चल रहे हैं. कांग्रेस को इन चुनावों में 43 प्रतिशत से ज्यादा मत मिले हैं. भाजपा 35.7 और जेडीएस 13.32 प्रतिशत है.
मोहब्बत की दुकानें खुल गयी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जबरदस्त जीत को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गरीब जनता की विजय बताया और कहा कि इस चुनाव में नफरत की दुकानें बंद हुई है और मोहब्बत की दुकानें खुल गई हैं. श्री गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में कर्नाटक जीत के जश्न के माहौल के बीच संवादाताओं से कहा कि कांग्रेस ने गरीब के साथ खड़े होकर उनके मुद्दों की लड़ाई लड़ी है जिसमे पूंजीवाद की हार हुई है.
आने वाले विधानसभा चुनावों में भी आयेंगे ऐसे परिणाम
आने वाले विधानसभाओं के चुनावों में भी ऐसे परिणाम आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे कर्नाटक के लोगों से किए हैं राज्य में सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में वादों को पूरा करने की दिशा में काम शुरु हो जाएगा.
कर्नाटक की जनता ने हमें बताया- मोहब्बत अच्छी लगती है
श्री गांधी ने कहा “हमने प्यार और मोहब्बत से यह लड़ाई लड़ी और कर्नाटक की जनता ने हमें बताया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ और मोहब्बत की दुकान खुली है. यह कर्नाटक की जीत है. हमारे पांच वादे हैं, हम इसे पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे.”