रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की गुरुवार से शुरू होने वाली संकल्प यात्रा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह संकल्प यात्रा नहीं, बल्कि बाबूलाल अपने आप को भाजपा में स्थापित करने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं. क्योंकि, बाबूलाल जैसे आयातित नेताओं को कमान सौंपने के बाद भाजपा में बेचैनी बढ़ गयी है.
भाजपा के पुराने नेता और कार्यकर्ता भाजपा से दूरी बनाने लगे
उन्होंने बुधवार को कहा कि भाजपा के पुराने नेता और कार्यकर्ता भाजपा से दूरी बनाने लगे हैं. यही कारण है कि अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच स्वयं को स्थापित करने के लिए यह संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. सिन्हा ने कहा कि जब मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था तब बाबूलाल खामोश क्यों थे.
समाज में नफरत का माहौल चरम पर
महंगाई, बेरोजगारी, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, महिला खिलाड़ियों का शोषण, समाज में नफरत का माहौल चरम पर है तो बाबूलाल को इन मुद्दों को लेकर यह संकल्प यात्रा निकालनी चाहिए.