रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (State Congress President Rajesh Thakur) ने कहा कि छह फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों में एलआईसी और एसबीआई कार्यालय के सामने पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी. इसमें जिले के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अधिकत्तम भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है. ठाकुर शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोल थे.
हम दो हमारे दो, देश की संपत्ति बेच दो
कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Congress President Rajesh Thakur) ने कहा कि मित्र काल के हम दो हमारे दो, देश की संपत्ति बेच दो एलआईसी और एसबीआई में हिस्से को प्रधानमंत्री ने ऐसे समूह के हवाले किया जिस पर इस देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट फ्रॉड का इलजाम लगा है. उन्होंने कहा कि करोड़ों भारतीयों की जमा पूंजी डुबाने में साहेब ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में जो अडाणी पर आरोप लगे हैं उसकी जांच कब होगी?
आलमगीर आलम ने कहा- अडाणी समूह के डूबने से देश की संपत्ति दांव पर
मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Rural Development Minister Alamgir Alam) ने कहा कि अडाणी समूह के डूबने से देश की संपत्ति दांव पर है, करोड़ों निवेशकों की, करोड़ों पॉलिसी होल्डर्स की गाढ़ी कमाई ख़तरे में है. कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से तीन मांग करती है. इनमें पहला सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के देख-रेख में एक निष्पक्ष जांच हो, जिसकी रिपोर्ट दिन-प्रतिदिन सार्वजनिक हो.
हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट पर जांच के लिए जेपीसी गठन हो
दूसरा हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की विस्तार से जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाना चाहिए और तीसरा एलआईसी और एसबीआई अन्य राष्ट्रीय बैंकों में जो अडाणी का जोख़िम भरा निवेश है उसपर संसद में गहन रूप से चर्चा की जाये और निवेशकों को सुरक्षित करने के लिए उचित क़दम उठाये जाये.