कांग्रेस पार्टी ने लगातार संविधान निर्माता अंबेडकर का किया अपमान : अमर बाउरी

यूटिलिटी

रांची : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भाजपा 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलायेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगातार संविधान निर्माता अंबेडकर का अपमान किया है. बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संघर्ष, संविधान निर्माण और उनके साथ कांग्रेस के छल को लेकर जिला से मंडल तक आम जनता को जागरूक किया जायेगा.

बाउरी सोमवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा 11 जनवरी से 25 जनवरी तक अभियान चलायेगी. इस अभियान को भारतीय जनता पार्टी ने संविधान गौरव अभियान का नाम दिया है. बाउरी ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान का ही यह फल है कि आज सर्वोच्च पायदान पर देश की एक आदिवासी महिला विराजमान हैं. चाय बेचने वाले एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के रूप में जन सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत को महान बनाने में संविधान का महत्वपूर्ण भूमिका रही है लेकिन आज भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचार समाज के बीच नहीं गया है. भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के लक्ष्य को देश के अंतिम पायदान तक पहुंचाने का काम इस अभियान के माध्यम से करेगी.

बाउरी ने कहा कि संविधान निर्माण के समय की सभी घटनाओं की जानकारी देश की जनता होना चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के समय कांग्रेस ने धर्म आधारित आरक्षण पर जोर दिया था लेकिन बाबा साहब देश के हर नागरिक को समान अधिकार दिया. बाबा साहब के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को उनके जीवित समय में ही भारत रत्न की उपाधि दे दी लेकिन बाबा साहब को इस उपाधि से वंचित रखा. मरणोपरांत उन्हें नई दिल्ली में दो गज जमीन भी नसीब नहीं होने दी. भारतीय जनता पार्टी में बाबा साहब को अपने कार्यकाल में भारत रत्न देकर उन्हें सम्मान दिया है.

बाउरी ने कहा कि बाबा साहब ने कश्मीर में धारा 370 का भी विरोध किया था. ऐसी कई घटनाएं हैं जो आम जनता के बीच जानी चाहिए. इसलिए भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में मंडल स्तर तक जाकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के उन सभी अनुच्छेद उनके लक्ष्य और उनके नीति सिद्धांतों को बताने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के नाम उन्हें सम्मान देना और सम्मान देने का दिखावा करना में जमीन आसमान का अंतर होता है.

मईयां योजना पर बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 56 लाख से अधिक लोगों के खातों में मईंया योजना का लाभ दिया है लेकिन इसकी एक बड़ी कीमत जनता को चुकानी पड़ रही है. राज्य के वृद्ध, विधवा, दिव्यांग को मिलने वाले पैसे उनके खाते में नहीं जा रहे है. सरकार को इस मामले पर खेद प्रकट करना चाहिए. इस बार के अनुपूरक बजट में एक विभाग को मात्र 2100 रुपये ही दिया है. राजनीतिक हनक को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री यदि सारी सिस्टम को बैठा दें तो इसका नुकसान पूरे राज्य को भुगतना होगा.

बाउरी ने 450 रुपये में गैस सिलिंडर देने के मामले में कहा कि कांग्रेस और जेएमएम का अपने वादे से मुकर जाना कोई नई बात नहीं है. पंचम विधानसभा में मंत्री ने कहा था कि घोषणा पत्र घोषणा ही होती है. कांग्रेस और जेएमएम के घोषणा पत्र में 450 रुपये में सिलिंडर देने की बात कही गयी है.

इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार मंडल उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *