रांची : प्रदेश कांग्रेस की शनिवार को लालगुटवा बैंक्वेट हॉल में विस्तारित कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का और डॉ. श्रीबेला प्रसाद, कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव उपस्थित थे.
बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी से आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में फिडबैक लिया गया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए एक रूपरेखा जल्द तैयार करने का निर्णय लिया गया. मौके पर झारखंड के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का ने कहा कि आप की मेहनत ही आपकी ताकत बनेगी। जनता ने लोकसभा के चुनाव में हमें इतना मजबूत कर दिया है कि केन्द्र अब तानाशाही नहीं कर सकती समय कम है. काम ज्यादा है. कमजोर कड़ी को खोजना है और उसे मजबूत करना है.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन की मजबूती की दृष्टिकोण से जो भी विचार यहां रखी गई है. उस पर अमल होगा. कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि हम जनता की उम्मीदों को पूरा कर रहें है. मईंया सम्मान योजना सबसे सबल योजना के तहत हम 48 लाख बेटियों को लाभान्वित करने का काम किया आज वो आर्थिक रूप से सबल हो रहीं हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है. इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने बैठक को संबोधित किया.
बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि कार्यसमिति में तीन प्रस्ताव पारित किये गये। इनमें जाति जनगणना कराने, राज्य सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन करने, रांची जिला एवं रांची महानगर कांग्रेस कमिटी की तर्ज पर राज्य के वैसे जिले जहां नगर निगम कार्यरत हैं, जैसे जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो चास, गिरिडीह, हजारीबाग, डाल्टनगंज एवं देवघर में महानगर कांग्रेस कमिटी का गठन किया जाए.
बैठक में सांसद कालीचरण मुण्डा, धीरज प्रसाद साहु, विधायक प्रदीप यादव, बादल पत्रलेख, सोनाराम सिंकु, शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्शल कोनगाड़ी, भूषण बाड़ा, राजेश कच्छप, शहजादा अनवर, केएन त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें.