रांची : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सात मई को झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे. राहुल गुमला जिला के बसिया में जनसभा करेंगे. सात चरणों में होने वाले आम चुनाव के पहले चरण में 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, पलामू और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बताया कि पहले राहुल गांधी का कार्यक्रम छह मई को तय हुआ था लेकिन इसे एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. इस जनसभा में लेाहरदगा और खूंटी क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. पार्टी इसकी तैयारी में जुट गई है.