कांग्रेस-झामुमो की सरकार ने झारखंड को धर्मशाला बना दिया : शिवराज

यूटिलिटी

रामगढ़ : केंद्रीय कृषि मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बड़कागांव विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी के चुनावी जनसभा में पहुंचे. भुरकुंडा थाना मैदान में आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा में उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि कांग्रेस-झामुमो की सरकार ने झारखंड को धर्मशाला बना दिया है.

शिवराज ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां आ रहे हैं. उन्हें राशन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर लिस्ट में भी शामिल किया जा रहा है. यह बर्दाश्त से बाहर है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, तो सारे घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया जाएगा. राज्य प्रायोजित घुसपैठ झारखंड के लिए एक गंभीर खतरा है. हेमंत सरकार ने नौकरी के नाम पर युवाओं से दौड़ भी लगवाई लेकिन वह मौत की दौड़ साबित हुई. उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने पिछले चुनाव में कहा था कि हम 5 लाख सरकारी नौकरियां देंगे लेकिन नहीं दी. हर महिला को दो हजार रुपये चूल्हा खर्च देंगे, नहीं दिया. चुनाव के ठीक पहले केवल एक योजना मईयां योजना ले आए और महिलाओं को एक हजार रुपये देने लगे. कांग्रेस फूट डालो और राज करो में विश्वास करती है. उसने नफरत की दुकान खोल रखी है. वह देश को बांटने की कोशिश कर रही है.

शिवराज ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी और अन्य स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी ताकि उनकी जमीन, पानी और संसाधन सुरक्षित रह सकें. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. बड़कागांव भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस विधायक ने सिर्फ बड़कागांव की खनिज संपदा को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व की विधायक को जनसरोकार से कोई नाता नहीं रहा है. उसने ना ही विस्थापितों की हक की लड़ाई लड़ी. ना ही क्षेत्र के युवा बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *