Avinash Pandey

कांग्रेस का भारत सत्याग्रह कार्यक्रम, अविनाश पाण्डेय ने मोदी सरकार पर किये तीखे हमले

गिरिडीह

गिरिड़ीह : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस देशभर में भाजपा सरकार के खिलाफ हमलावर है. इसी क्रम में गुरुवार को भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय में जिला सम्मेलन आयोजित किया गया.

कांग्रेस कार्यकर्ता प्रखंड स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन कर रहे

मिशन 2024 के मद्देनजर झारखंड में प्रदेश आलाकमान के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी प्रकरण को लेकर प्रखंड स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन कर लोगो को महंगायी, बेरोजगारी एंव सरकारी जांच एंजेंसियो के दुरुपयोग समेत अन्य मुद्दो को लेकर जागरूक कर रहे हैं. वही मिशन 2024 को घ्यान में रखकर सतारूढ़ जेएमएम सरकार में शामिल कांग्रेस अपने बिखरे जनाधार को एकत्र करने में जुटी है.

राहुल गांधी प्रकरण पर मोदी सरकार पर तीखे हमले

इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने राहुल गांधी प्रकरण को लेकर मोदी सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द की गयी है, उसके विरोध में देशभर के युवा उद्देलित हैं. कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन गोडसे विचारधारा वालों के खिलाफ है.

आठ सालों में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी

उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है, जिसके फलस्वरूप ही देशवासी कमरतोड़ महंगाई झेलने को विवश है. आमजन का घरेलू बजट अंसतुलित हो गया है. इससे पहले झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस वक्त देश संकट के दौर से गुजर रहा है. महंगाई चरम पर है, बेरोजगारों के हाथों में काम नही है.

बाबा साहब अंबेडकर का संविधान खतरे में : राजेश ठाकुर

आए दिन केन्द्र की भाजपा सरकार के कारनामों से बाबा साहब अंबेडकर का संविधान खतरे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से घ्यान हटाने के लिए मजहब के नाम पर लोगों को आपस में लड़वा रही है. भाज़पा सत्ता में बने रहने के लिए नफरत की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में देश की जनता भाजपा को बेनकाव कर सत्ता से हटाने का काम करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *