रांची : झारखंड में जारी राजनीतिक उठापटक पर कांग्रेस आलाकमान की पैनी नजर है. यह बात नई दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में शामिल होकर शुक्रवार को लौटने के बाद झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि बैठक में राज्य के ताजा हालात पर चर्चा हुई. साथ ही राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को राज्य के सभी जिलों से गुजरने की मांग की गई.
न्याय यात्रा कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्धक साबित होगा
ठाकुर ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने राज्य को तीसरे स्थान पर रखा है और जिस तरह का अन्याय राज्य में हो रहा है, यह न्याय यात्रा कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्धक साबित होगा. यात्रा की सूचना मिलने के बाद से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और हम लोगों ने एक खाका तैयार करके आलाकमान को दिया है. इसमें इस यात्रा को राज्य में 900 किमी करने की बात की गई हैं, जिससे राज्य के सभी जिलों से यात्रा गुजर सके.
राहुल की यात्रा कोडरमा से झारखंड में प्रवेश करेगी
उन्होंने कहा कि राहुल की यात्रा कोडरमा से झारखंड में प्रवेश करेगी. इसके बाद हजारीबाग, रामगढ़, रांची, खूंटी, गुमला और सिमडेगा होते हुए ओडिशा निकल जाएगी. इस यात्रा का ठहराव धनबाद, रांची और जमशेदपुर होगा. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यहां की सभी स्थितियों से आलाकमान को अवगत करा दिया गया है. कितने सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी यह आलाकमान तय करेगा. हमारी प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक सीटों पर आईएनडीआईए की जीत हो.