रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने गुरुवार को संवाद आपके साथ कार्यक्रम के तहत लोहरदगा और गुमला जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इस दौरान उपस्थित कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज आपको यह संकल्प लेना है कि आप दल में सारी गुटबाजों को परे रखकर आगामी चुनाव की तैयारी करेंगे. आपको किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि कांग्रेस का सिपाही बनकर चुनावी रण में उतरना है. आने वाली भावी पीढ़ी को कांग्रेस की नीतियों सिद्धांतों को जानने की जरूरत है कि कांग्रेस समाज को जोड़ने की राजनीति करती है तोड़ने की नहीं. हम उस कांग्रेस के सदस्य हैं जिसका इतिहास शहादतों से भरा पड़ा है, इस गौरवशाली इतिहास को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है. जिस तरह से खून पसीने से सींचकर लोहरदगा क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत बनाया गया है. उसी मेहनत के साथ संगठन हित में काम करना है. जब तक हम पंचायत,प्रखंड बूथ,अध्यक्षों को सम्मान नहीं देंगे. हमारा संगठन मजबूत नहीं हो पाएगा. बूथ कमिटी संगठन का मेरुदंड है. कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन की नीतियों सिद्धांतों के साथ-साथ सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के पास लेकर जाना है.
मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं. पार्टी में भी सभी वर्गों की भागीदारी होनी चाहिए. राहुल गांधी की सोच के अनुसार “जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी” होनी चाहिए,यह उन्होंने कर दिखाया है. इससे संदेश जाता है कि कांग्रेस सिर्फ कहती नहीं करती भी है.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू,राजेश कच्छप,धीरज प्रसाद साहू,राजीव रंजन प्रसाद,सतीश पॉल मुंजनी, मदन मोहन शर्मा,मानस सिन्हा,रमा खलको, डॉ अजय शाहदेव भानु प्रताप बड़ाईक, संजय,सुखेर भगत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर अपने लोहरदगा प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बीमार चल रहे पूर्व लोहरदगा जिला अध्यक्ष साबिर खान से मुलाकात की. उसके बाद प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इंद्रनाथ भगत के परिजनों और बिहार के पूर्व मंत्री भूकला भगत के परिजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम लिया. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने दी.