रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी ने सोमवार को अपना नामांकन दर्ज किया है. हालांकि इस दौरान उनके साथ सिर्फ प्रस्तावक और समर्थक थे. ना कोई दिग्गज नेता और ना काफिला उनके नामांकन के दौरान नहीं दिखा. पहले से ममता देवी के नामांकन की तिथि 29 अक्टूबर तय की गई थी. उनके नामांकन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेताओं के शामिल होने की सूचना थी.