खूंटी में कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने लाइन में खड़े होकर किया मतदान

यूटिलिटी

खूंटी : खूंटी लोकसभा सीट में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने वोट डाल दिया है. उन्होंने आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जैसे बाकी लोग लाइन में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे थे वैसे ही कालीचरण मुंडा भी लाइन में खड़े थे.

कालीचरण मुंडा ने माहिला गांव में राजकीय मध्य विद्यालय में वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों से निकलकर वोट करना चाहिए, क्योंकि यह लोगों का अधिकार है. आपका एक वोट से देश का भविष्य तय होता है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पिछली बार भी वह चुनाव जीते थे लेकिन बईमानी करके उन्हें हरा दिया गया था.

बता दें कि आज चार सीटों पर चुनाव हो रहा है. जिन चार सीटों पर चुनाव हो रहा है उसमें खूंटी सबसे अहम माना जा रहा है. यहां पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा प्रत्याशी हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से कालीचरण मुंडा प्रत्याशी हैं. पिछले चुनाव में महज 1445 वोटों से अर्जुन मुंडा चुनाव जीते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *