कांग्रेस ने केंद्र पर बोला हमला, कहा-देश में कांग्रेस को समाप्त करने की कोशिश हो रही

यूटिलिटी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने भाजपा की केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी, पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी के महासचिव अजय माकन और जयराम रमेश ने गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाये.

इन नेताओं ने इनकम टैक्स नहीं दिये जाने के कारण कांग्रेस के फ्रीज किए गये अकाउंट और उससे पार्टी को हो रही परेशानियों का कारण केन्द्र सरकार को बताया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के साथ जो हो रहा है यह लोकतंत्र पर हमला है. इससे पहले ऐसी नौबत नहीं आयी थी. नेताओं का यह भी कहना था कि केन्द्र सरकार देश से कांग्रेस को समाप्त करने का प्रयास कर रही है. जबकि कांग्रेस की हमेशा कोशिश रही है कि लोकतंत्र को बचाया जाये.

दूसरों को असहाय बनाकर चुनाव लड़ना ठीक नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे

दूसरों को असहाय बनाकर चुनाव लड़ना ठीक नहीं. कांग्रेस के खाते फ्रीज किये गये. कोई पार्टी इतना पैसा कैसे जमा कर सकती है. बीजेपी कभी टैक्स नहीं देती हमसे मांग रहे हैं. सिर्फ हमसे खाते की जानकारी मांग रहे हैं. चुनावी बॉन्ड केन्द्र सरकार की नीयत का परिचायक है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को गैर कानूनी कहा. भाजपा को 56 प्रतिशत बॉन्ड मिले. कांग्रेस को सिर्फ 11 प्रतिशत बॉन्ड मिले. चुनावी चंदे के तथ्य शर्मनाक हैं. विज्ञापन में हर तरफ सत्ताधारी का वर्चस्व. लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव होना जरूरी. सत्ताधारी खतरनाक खेल खेल रहे हैं. इनके हर तरफ फाइव स्टार कार्यालय. जरूरत है सच सामने आये.

कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है : सोनिया गांधी

कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.  हमारा खाता फ्रीज किया जाना अलोकतांत्रिक है. ये मुद्दा पूरे देश के लोकतंत्र पर असर डाल रहा है. कांग्रेस को वित्तीय रूप से कमजोर करना चाहते हैं.  हमारी कोशिश है कि लोकतंत्र बचा रहे.

हमारे खाते केन्द्र सरकार के निशाने पर : राहुल गांधी

हमारे खाते केन्द्र सरकार के निशाने पर हैं. कांग्रेस के साथ अब यही हो रहा है. हम सही से चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. जब सारी आर्थिक पहचान मिटे तो कैसा लगता है. हम विज्ञापन नहीं दे पा रहे. चुनाव आयोग ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा. हम रेलवे टिकट तक नहीं खरीद पा रहे हैं. हम किसी तरह का प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. नेताओं को दूसरे शहरों में नहीं भेज पा रहे हैं. कांग्रेस पर आपराधिक कार्रवाई हो रही है. बेहद गंभीर मामला है, यह लोकतंत्र पर हमला है. भारत में लोकतंत्र पर खतरा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *