कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा भ्रष्टाचार के सहोदर भाई हैं : बाबूलाल मरांडी

पश्चिमी सिंहभूम

पश्चिमी सिंहभूम : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन को 14 सीटें जीतना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 400 सीटें लेकर तीसरी बार देश की बागडोर संभालें, यही निवेदन करने आया हूं. मरांडी आज चाईबासा में लोगों को संबोधित कर रहे थे. वे सांसद प्रत्याशी गीता कोड़ा के नामांकन के अवसर पर चाईबासा पहुंचे थे.

मरांडी ने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में देश और झारखंड के लिए काफी काम किया है. पार्टी ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया है. इस दौरान सभी वर्गों के लिए काम किया. पिछली किसी भी सरकार ने अपने कार्यकाल में इतना काम नहीं किया. भाजपा जो कहती है, वह करती है.

झारखंड अलग राज्य भी भाजपा की देन है. झारखंड की लड़ाई वर्षों से लड़ी जा रही थी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस राज्य की लोगों की भावना का कद्र नहीं किया. कभी सम्मान नहीं दिया. यहां के नेता जयपाल सिंह और शिबू सोरेन को खेलाते और खिलाते रहे लेकिन झारखंड राज्य नहीं बना. भाजपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद झारखंड अलग राज्य बना देगी. केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनते ही 15 नवंबर, 2000 को झारखंड अलग राज्य का गठन हो गया.

मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने से पहले गांव में सड़कें नहीं थी. बीमार होने पर लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाए थे. केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर पूरे देश और राज्य के गांव-गांव तक सड़कें बन गई. अब लोग राज्य के हर गांव में गाड़ी से जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में 50 से 55 साल तक राज किया लेकिन उन्होंने गांव के लोगों की चिंता नहीं की. उनकी तकलीफ और दर्द को नहीं समझा.

मरांडी ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा भ्रष्टाचार के सहोदर भाई हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में सत्ता में बैठे लोगों ने चार वर्ष में राज्य को लूटकर खोखला कर दिया है. यह लोगों में प्रचार कर रहे हैं कि हेमंत सोरेन को भाजपा ने जेल में डाला है. उनका कोई कसूर नहीं है लेकिन ईडी द्वारा कोर्ट में दायर चार्जशीट को पढ़ लेने से यह पता चल जाएगा कि हेमंत सोरेन की करतूतें क्या है. हेमंत सोरेन चोरों के सरगना बनकर बैठे हुए थे. उन्हें संरक्षण दे रहे थे. कोयला, पत्थर की तस्करी हो रही थी. फर्जी कागज बनाकर सेना और सरकारी जमीन को बेचा गया. ऐसा करने वालों को ईडी तो जेल में डालेगी ही.

एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि सामने जो प्रतिद्वंदी है, उसके पास ना नीति है और ना नीयत. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड के लोगों के साथ छल किया है. भोले भाले जनता को ठगने का काम किया है. उनके साथ धोखेबाजी की है. यहां की जनता को गर्त में धकेलना का काम किया है. केंद्र सरकार की सभी योजनाओं पर बैरिकेड लगाने का काम किया है. हरियाली आंसू बहाने का काम झामुमो के नेता कर रहे हैं कि हमें तो कुछ ही मिल ही नहीं रहा है. राज्य के लिए इनकी सोच और दूर दृष्टि नहीं है. सिंहभूम में 30 से 35 हजार बच्चे ड्रॉप आउट हैं लेकिन सरकार की नींद नहीं खुल रही है. लोग पलायन कर रहे हैं. मजदूरों के लिए रोजगार मुहैया सरकार नहीं कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *