रांची : सुप्रसिद्ध लेखिका सह समाजसेवी डॉ पूर्णिमा केडिया के आकस्मिक निधन पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता एवं अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डा. पूर्णिमा केडिया सरल मिलनसार, मृदुभाषी धार्मिक विचारधारा वाली महिला थी. पूर्णिमा केडिया मारवाड़ी कॉलेज की हिंदी विभाग की विभागीयध्यक्षा रह चुकी है. तथा उन्होंने कई किताबें एवं कविताओं का लेखन किया है. वे मारवाड़ी महिला समिति सहित कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई थी. उनकी शालीनता स्पष्टवादिता, सरलता और समाज के प्रति समर्पण पूरा समाज हमेशा याद रखेगा. उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है.
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में- रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, सुरेश चंद्र अग्रवाल, सज्जन पाड़िया,रमण वोडा, पवन शर्मा, अनिल अग्रवाल, पवन पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल, अशोक नारसरिया, कौशल राजगढ़िया, कमलेश संचेती, अजय डीडवानिया, विजय खोवाल, प्रमोद सारस्वत, किशन पोद्दार, नरेश बंका, कमल खेतावत, सुनील पोद्दार, कमल जैन, प्रमोद बगड़िया, राजकुमार मित्तल, रतन मोर, निर्मल बुधिया, जितेश अग्रवाल, बबलू हारित, मुकेश काबरा, सौरभ बजाज, मनीष लोधा, अमित चौधरी, अंजय सरावगी, सरवन अग्रवाल, अजय खेतान, राजेश कौशिक, किशन अग्रवाल, दीपेश निराला, आशीष अग्रवाल, विशाल पाड़िया, विकास अग्रवाल, रमाशंकर बगड़िया, मनोज रूईया, विनोद टिबडेवाल, ललित पोद्दार आदि शामिल है.