रांची : चतरा जिले में अफीम विनष्टीकरण अभियान से लौट रहे सुरक्षाबलों और नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में घायल आकाश सिंह की स्थिति खतरे से बाहर है. आकाश सिंह का आर्किड अस्पताल में इलाज चल रहा है. लालपुर थाना प्रभारी ने अदिकान्त महतो ने गुरुवार को बताया कि डॉक्टरों के अनुसार जवान की स्थिति खतरे से बाहर है. जवान की सर्जरी होनी है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को चतरा में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए थे. जबकि दो घायल हो गए थे. शहीद सिकंदर सिंह गया, वजीरगंज निवासी सदर थाना और सुकन राम पलामू निवासी वशिष्टनगर थाना में तैनात थे.
जबकि यूपी, भभुआ निवासी आकाश सिंह नामक जवान को गोली लगी थी. उन्हें चतरा से एयर लिफ्ट कर रांची के आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भर्ती कराने के बादएडीजी अभियान,आईजी ऑपरेशन,आईजी सीआरपीएफ सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे थे. साथ ही बेहतर इलाज करने का निर्देश डॉक्टरों को दिए थे.