राँची : रामासाहु स्टेडियम में गढ़वा जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में किड्स एथलेटिक्स डे के अवसर पर अंडर 12 और अंडर 14 आयु वर्ग के बालक/बालिका का इवेंट्स कराया गया. इस प्रतियोगिता में लगभग 130 बालक/बालिका खिलाड़ी उपस्थित हुए.
अंडर 12 आयु वर्ग के बालकों का 30 मी. रेस कराया गया जिसका विधिवत उद्घाटन संघ के महासचिव आलोक कुमार मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष गढ़वा जिला ओलंपिक संघ उदय नारायण तिवारी और सचिव गढ़वा जिला माध्यमिक शिक्षक संघ राजेश पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
30 मी. रेस में प्रथम अरशद राजा द्वितीय देवप्रकाश कुजूर तथा तृतीय प्रतीक उरांव रहा इसी प्रकार अंडर 60 मी. रेस में प्रथम सूरज तिग्गा द्वितीय विवेक ठाकुर, तृतीय आशु कुमार, 60 मी. रेस बालिका वर्ग में प्रथम संध्या कुजूर द्वितीय अनुराधा ऋषि, तृतीय शोभा कुमारी रही.
सभी इवेंट्स में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष अजय कांत, सहसचिव सुशिल कुमार तिवारी एथलेटिक्स कोच रमाशंकर सिंह, क्रिकेट कोच सिकंदर, लक्ष्मण राम और एथलेटिक्स के सीनियर खिलाड़ी उपस्थित थे.