खेलझारखंड

स्मिता पेंचक सिलाट लीग झारखंड चैंपियनशिप” को लेकर कमिटी का गठन

रांची: झारखंड पेंचाक सिलाट संघ के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन चेयरपर्सन विजय कुमार लिम्बू की अध्यक्षता में किया गया।बैठक का मुख्य उद्देश्य “स्मिता पेंचक सिलाट लीग झारखंड चैंपियनशिप” के आयोजन को लेकर चर्चा करना था, जो आगामी अक्टूबर माह में सम्पन्न होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर वर्किंग ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का गठन भी किया गया, जो स्मिता पेंचक सिलाट लीग झारखंड 2025-26 के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाएगी।

नवनियुक्त पदाधिकारीगण में अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव डॉली सिंह, चेयरमैन विजय कुमार लिम्बू, ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट सिफू बिस्वजीत कर्मकार को शामिल किया गया है। मौके पर किशोर मंत्री ने कहा कि यह बैठक आगामी स्मिता पेंचक सिलाट लीग प्रतियोगिता झारखंड की तैयारियों को गति देने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

बैठक में खूंटी से संदीप लाल, बोकारो से धनंतर कुमार, ईस्ट सिंहभूम से राज बंकिरा, सरायकेला से गणेश कालिंदी, लोहरदगा से श्रवण साहू, कोडरमा से अमर कुमार, चाईबासा से श्यामल दास,
गिरिडीह से गणेश कालिंदी, अमरजीत प्रसाद, सूरज कुमार, कुमकुम विश्वकर्मा, वसी जफर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *