रांची : आज 23 सितम्बर को झासपु-01 के परेड मैदान में 16वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का रंगारंग उद्घाटन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मिथिलेश कुमार ठाकुर मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर झारखंड पुलिस का मान बढ़ाया.
उद्घाटन के अवसर पर पुलिस महानिदेशक झारखंड ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड पुलिस न सिर्फ अन्य क्षेत्रों में बल्कि क्रीड़ा के क्षेत्र में भी अग्रगनी होगी ऐसा मेरा विश्वास है. श्रीमती प्रिया दुबे अपर पुलिस महानिदेशक, झासपु ने सभी पदाधिकारियों को झारखंड पुलिस में खेल का माहौल बनाने के लिए प्रयासरत रहने और उनकी समस्याओं का स-समय समाधान की बात कही.
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा युवा कार्य एवं खेलकूद विभाग ने झारखंड पुलिस के खेलों को राज्य सरकार के द्वारा सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.
उन्होंने झारखंड सशस्त्र पुलिस -2, टाटीसिलवे में पूर्व से बने हुए हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ लगाने की बात कही ताकि पुलिस के खिलाड़ी भी इस पर अभ्यास कर अपनी राज्य का नाम रोशन करें, इसके अतिरिक्त इन्होंने वहां 25 मी. का एक स्विमिंग पूल बनाने की घोषणा की. खिलाड़ियों के लिए झारखंड पुलिस में 2% नौकरी देने का भी घोषणा खेल मंत्री ने किया. इस अवसर पर झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.