रांची : पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी रांची सहित आसपास के क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ गया है. दीपावली के दौरान रात में ठंड के साथ कनकनी भी बढ़ सकती है. राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसे लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
सुबह के समय धुंध और कोहरे का भी प्रभाव देखने को मिलेगा
रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 12 से 17 नवंबर के बीच बादल छाए रहेंगे और उसके बाद आकाश साफ होने पर ठंड बढ़ेगी. इसके अलावा सुबह के समय धुंध और कोहरे का भी प्रभाव देखने को मिलेगा. सूर्य भी दक्षिणायन हो चुके हैं. दिन छोटे और रात लंबी हो रही है. सुबह की धूप लोगों को राहत दे रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि अभी राज्य के तापमान में अभी और गिरावट आ सकती है. बीते 24 घंटों में झारखंड में मौसम शुष्क रहा. दिवाली और छठ पर्व के दौरान बादल जरूर छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की उम्मीद कम है.