रांची : सीसीएल के सीएमडी पी एमप्रसाद ने कोल मैराथन ( Coal Marathon) का वेबसाइट लॉन्च किय. इस अवसर विशेष में निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी ( यो/परिजोना) बी सैराम, निदेशक ( वित्त) पवन कुमार मिश्रा, झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक एवं अन्य उपस्थित थे.
सीसीएल का प्रथम बार मैराथन आयोजन
प्रथम बार सीसीएल यह कोल मैराथन आयोजन रांची में कर रहा है और देश के प्रोफेशनल धावक भाग लेंगे. आयोजन चार कैटिगरी में किया जा रहा है. प्रथम है 42 किलोमीटर का मैराथन दौड़, दूसरा 21, 10 एवं 5 किलोमीटर का दौड़ किया जायेगा. देश के इच्छुक धावक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.