Asha Kiran Barla

एथलीट आशा किरण बारला को  कोल इंडिया  ने  3 साल के लिए किया स्पॉन्सर

राँची

Ranchi :  एथलीट आशा किरण बारला को कोल इंडिया लिमिटेड ने 3 साल के लिए स्पॉन्सर किया है. कोल इंडिया हर साल 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगा. इसमें कोल इंडिया की ब्रांडिंग से जुड़ा ड्रेस और किट प्रबंधन की ओर से उपलब्ध कराया जायेगा. आशा किरण बारला अब अभ्यास और प्रतियोगिताओं (जहां आपत्ति न हो) के दौरान कोल इंडिया की ब्रांडिंग वाली किट पहनेंगी.

आशा किरण बारला को सहयोग करने का प्रस्ताव कुछ दिन पहले सीसीएल ने कोल इंडिया मुख्यालय को भेजा था. कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने दीपावली से पहले इसकी मंजूरी दे दी. सोमवार को आशा किरण बारला ने अपने कोच आशु भाटिया के साथ सीसीएल के निदेशक कार्मिक एचएन मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें कोल इंडिया से मिली स्पॉन्सरशिप के संदर्भ में जानकारी दी गयी. इस दौरान खेल मैनेजर आदिल हुसैन समेत कई अफसर वहां मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *