जमशेदपुर में कोल इंडिया आईटीएफ एमटी 200 टेनिस टूर्नामेंट : विजेताओं को मिला सम्मान
जमशेदपुर, 9 सितंबर : एनआईटी कैंपस, जमशेदपुर में चल रहे कोल इंडिया आईटीएफ एमटी 200 टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को अलग-अलग श्रेणियों के फाइनल मुकाबले खेले गए। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल सारंगी मौजूद रहे। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान की। इस अवसर पर श्री सारंगी ने कहा कि “झारखंड टेनिस एसोसिएशन सराहनीय काम कर रहा है। यदि सरकार या व्यक्तिगत स्तर पर मेरी किसी तरह की जरूरत होगी, तो मैं पूरा सहयोग करूंगा।” उन्होंने टेनिस खेल के प्रति अपनी अभिरुचि भी साझा की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और झारखंड में टेनिस को लोकप्रिय बनाने के संकल्प को दोहराया।
मैचों के परिणाम
पुरुष एकल (सिंगल्स)
- 60+ फाइनल : देव शंकर मिश्रा [1] ने एस.एन. वशिष्ठ को 6-4, 6-4 से हराया।
- 50+ फाइनल : विजय कुमार [3] ने रोनाल्ड चेन [4] को 6-3, 1-6, (10-5) से पराजित किया।
- 40+ फाइनल : मनोज सेवा [1] ने शुभदीप भट्टाचार्य को 6-0, 6-0 से हराया।
- 30+ सेमीफाइनल : पेमा नोर्बू ने जगमंया पाणिग्रही को 6-4, 6-4 से मात दी।
पुरुष युगल (डबल्स)
- 60+ फाइनल : देव शंकर मिश्रा / एस.एन. वशिष्ठ [1] ने रवींद्र चौधरी / श्रीमान राजू को 6-2, 7-5 से हराया।
- 50+ फाइनल : विजय कुमार / अवनीश चंद्र रस्तोगी [1] ने जितेंद्र गुटफुतिया / रोहित लाला को 6-2, 6-1 से हराया।
- 40+ फाइनल : मनोज सेवा / अभिजीत घोषुरी ने पंकज अहलावत / अश्वनी कुमार को 6-2, 6-3 से मात दी।
- 30+ सेमीफाइनल :
- शेखर जायसवाल / गोविंद प्रसाद मौर्य [1] ने विक्रम अग्रवाल / संजीव कुमार सोना को 6-2, 6-2 से हराया।
- पेमा नोर्बू [2] / अभिषेक कुमार यादव ने सुदीप्तो रॉय / रणवीर सिंह को 6-1, 6-3 से मात दी।
कल होगा 30+ वर्ग का फाइनल
झारखंड टेनिस एसोसिएशन के महासचिव विकास हिरानी ने बताया कि बुधवार सुबह 8:30 बजे पुरुष 30+ के सिंगल्स और डबल्स का फाइनल खेला जाएगा।
