रांची : रातू थाना क्षेत्र के फुटकल टोली में अपराधियों ने एक कोयला व्यवसायी को गुरुवार को गोली मार दी. गोली लगने से व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें आनन फानन में मेडिका अस्पताल इलाज के लिए भेजा,जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
अभिषेक श्रीवास्तव रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम का रहने वाला
अभिषेक श्रीवास्तव रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि स्कार्पियों में आए पांच अपराधियों ने अभिषेक श्रीवास्तव को लगभग 11 गोली मारी है. सूत्रों ने बताया कि अभिषेक को बीते दिनों प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की ओर से लेवी की मांग को लेकर धमकी भी मिली थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में पीएलएफआई संगठन का हाथ हो सकता है.
रातू थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.