Athletics

डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, सकरीगली, साहेबगंज के खिलाड़ियों से मिले प्रशिक्षक

खेल राँची

रांची : पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा+2 बी.डी. उच्च विद्यालय, सकरीगली, तालझारी, साहेबगंज में संचालित बालक डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों से खेल विभाग के प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह, नीरज कुमार राय,योगेश यादव मिलकर उनका हौसला बढ़ाया तथा खेल विभाग द्वारा संचालित खेल स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की.

एथलीट फजल अंसारी, आकाश यादव की जानकारी दी

इसी मैदान से निखरे अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट फजल अंसारी, जूनियर राष्ट्रीय पदक विजेता आकाश यादव समेत अन्य खिलाड़ियों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. इस अवसर पर  कोच अशोक साहनी, मनोज कुमार, माधव चंद्र घोष, निमायी चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे.

सेंटर ऑफ एक्सेलेंस फुटबॉल : तीसरे दिन दिनेश ने अपने अनुभव साझा किए

रांची : पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधीनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सीलेंस हेतु बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी रांची बालक एवं बालिका हेतु आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह प्रतियोगिता में तीसरे दिन कॉमनवेल्थ पदक विजेता दिनेश कुमार ने लगभग 200 खिलाड़ियों के बीच आकर प्रशिक्षण शिविर के महत्त्व बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं अपने अनुभव साझा किये.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर चयन अध्यक्ष देव शंकर दास उपनिदेशक साझा, खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह, कोच सलीम, सतीश मिंज, अजय सुभाष तिर्की, गोपाल तिर्की, अनीता तिर्की, सुनील कुमार महली, प्रेमचंद तिर्की, कालीचरण महतो, चयनकर्ता समेत अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *