सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान अथलीट मीट 2024-25: रांची ने चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया

यूटिलिटी

रांची: सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान अथलीट मीट 2024-25 के मेजबान टीम क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची ने टीम चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया. क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची की टीम 112 अंकों के साथ विजेता वहीं क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल की टीम 87 अंकों पाकर उप-विजेता रही.

इस समारोह के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/ईएस) श्री अजय कुमार ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया. मौके पर मुख्यालय-रांची के महाप्रबंधक (गवेषण) श्री आर0के0 सिंह, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक (उत्खनन) श्री कंचन सिन्हा, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री संजय कडम्बार के अलावा मुख्यालय तथा क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, श्रमिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

वहीं इंडीविज्युअल चैम्पियनशिप पुरूष वर्ग में क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल के श्री कौशिक मंडल, महिला वर्ग में क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली की श्रीमती प्रीति देवी जबकि पुरूष वेटरन वर्ग में मुख्यालय के श्री बीरो मुंडा को प्राप्त हुआ.

ज्ञात हो कि इस तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान अथलीट मीट 2024-25 में सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची सहित इस क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल, क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद, मेजबान क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची, क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर, संस्थान-5-बिलासपुर, क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली एवं क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर की टीमों ने हिस्सा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *