सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान अथलीट मीट 2024-25 का शुभारंभ

यूटिलिटी

रांची: सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के तत्वावधान में संस्थान के खेल मैदान में दिनांक 21 जनवरी, 2025 से 23 जनवरी, 2025 तक आयोजित तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान अथलीट मीट 2024-25 का उद्घाटन महाप्रबंधक (ओपेनकास्ट) श्री रणदीप सिंह एवं महाप्रबंधक (गवेषण) श्री आर0के0 सिंह ने किया. इस अवसर पर मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, श्रमिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

इस तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान अथलीट मीट 2024-25 के उद्घाटन सत्र में पुरूष वर्ग के लिए आयोजित 1500 मीटर ओपेन रेस में क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर के श्री केशव चन्द्र राय-प्रथम, क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर के श्री प्रशांत कुमार राय-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर बिलासपुर के ही श्री शैलेन्द्र रहे. वहीं महिला वर्ग के लिए आयोजित 100 मीटर ओपेन रेस में क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली की श्रीमती प्रीति देवी-प्रथम, क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर की श्रीमती अंजली-द्वितीय जबकि तृतीय स्थान पर मुख्यालय-रांची की श्रीमती मार्था एस0 होरो रहीं. इन विजयी प्रतिभागियों को महाप्रबंधक (ओपेनकास्ट) श्री रणदीप सिंह एवं महाप्रबंधक (गवेषण) श्री आर0के0 सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया.

ज्ञात हो कि इस तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान अथलीट मीट 2024-25 में सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची सहित इस क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल, क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद, मेजबान क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची, क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर, संस्थान-5-बिलासपुर, क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली एवं क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *