
Ranchi : बेहतर इलाज के लिए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को दिल्ली भेजा गया है. CM हेमंत सोरेन ने आज यानी शुक्रवार को खुद रांची एयरपोर्ट पर वित्त मंत्री को दिल्ली के लिए रवाना किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
बता दें कि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की तबीयत बुधवार की देर रात बिगड़ गयी थी। उन्हें इलाज के लिए रांची के ऑर्किड में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार उनका इलाज ओपीडी के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ निशीथ कुमार कर रहे थे. डॉक्टर द्वारा बताया गया कि उनकी छाती में हल्का संक्रमण पाया गया है. जिसके आब आज उन्हें बेहतर इलाज के लिए विशेष विमान से नई दिल्ली ले जाया गया है.
