पटना : बिहार में बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट पर शनिवार देर शाम सीएम नीतीश कुमार ने 115 करोड़ की रुपये की लागत से हरकी पौड़ी की तर्ज पर बने पहले रिवर फ्रंट का लोकार्पण किया.
इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और नीतीश कैबिनेट के कई मंत्रियों के अलावा केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे. लोकार्पण को लेकर लोगों में काफी खुशी थी. बिहार सरकार के द्वारा सिमरिया गंगा धाम में 115 करोड़ की लागत से हरकी पौड़ी के तर्ज पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 550 मीटर में सीढ़ी घाट एवं रिवर फ्रंट बनाया गया
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 550 मीटर में सीढ़ी घाट एवं रिवर फ्रंट बनाया गया है. गंगा घाट किनारे चेंजिंग रूम, गंगा आरती स्थान, सुरक्षा घेरा शौचालय, तीन मंजिला धर्मशाला, पार्किंग, पार्क, वॉच टावर, कल्पवास क्षेत्र समेत आधुनिक तरीके से सिमरिया गंगा धाम को विकसित किया जा रहा है.
नवंबर 2022 में सीएम नीतीश कुमार सिमरिया गंगा धाम पहुंचे थे और कल्पवासियों और श्रद्धालुओं से मुलाकात की थी. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया के कायाकल्प करने का ऐलान किया था. सरकार ने मार्च 2023 में करीब 115 करोड़ की लागत से हरकी पौड़ी की तर्ज पर सिमरिया घाट का विकास करने की मंजूरी दी थी.