पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को विधानमंडल में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार गलवान घाटी के शहीद जय किशोर सिंह के पिता राजकपूर सिंह के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में गंभीर है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होगी.
जेल भेजे जाने के क्रम में राजकपूर सिंह के साथ दुर्व्यवहार
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि गांव- कजरी बुजुर्ग, थाना- जन्दाहा, जिला- वैशाली निवासी राजकपूर सिंह को अतिक्रमण एवं अन्य मामले में जेल भेजे जाने के क्रम में कथित दुर्व्यवहार की जानकारी प्राप्त हुई है. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच दल गठित कर अति शीघ्र जांच कार्य संपन्न करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
सीएम ने बताया- राजकपूर सिंह पर हरिनाथ राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सदन को बताया कि जानकारी जो प्राप्त हुई है, उसके मुताबिक हरिनाथ राम पुत्र स्व. रामदेव राम, ग्राम-कजरी बुजुर्ग, थाना- जन्दाहा ने गलवान घाटी के शहीद जय किशोर सिंह के पिता राजकपूर सिंह पर वर्ष 2019 में तथा दोबारा 23 जनवरी, 2023 में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
सरकार पूरी तरह संवेदनशील, कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी
कथित दुर्व्यवहार की घटना को लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच करने का निर्देश दिया है. इसमें अगर कोई पुलिस पदाधिकारी या कर्मी दोषी पाया जायेगा तो उस पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.