पटना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की ओर से जदयू के दो भागों में बंटने के बयान का करारा जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है. सोमवार को महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह कार्यक्रम पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा उनको तोड़ना है तो कहिए न तोड़ दें, अच्छा है.
जातीय जनगणना का काम पूरा हो गया
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का काम पूरा हो गया है.इसे जल्दी हीं जारी कर दिया जाएगा. राजकीय समारोह में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी, मंत्री अशोक चौधरी समेत कई मंत्रियों,नेताओं और अधिकारियों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किया.