CM Nitish

CM नीतीश ने समाधान यात्रा के क्रम में पूर्वी चंपारण जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा

बिहार

पटना  : सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को समाधान यात्रा’ के क्रम में पूर्वी चंपारण जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया. समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया प्रखंड की ग्राम पंचायत सिसवा पूर्वी पहुंचे जहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया.

ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये. इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सिसवा पूर्वी में अल अमीन एंड एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित मदरसे में बच्चे-बच्चियों को दी जा रही शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली.

हर घर नल का जल योजना की ली जानकारी

सीएम ने हर घर नल का जल योजना के सुचारू संचालन के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली और पानी की टंकी को भी देखा. उन्होंने पंचायत सरकार भवन की भूमि का निरीक्षण किया और पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने वहां जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किए गए तालाब का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तालाब का पानी साफ रखें. साथ ही वहां पर पौधारोपण करवाएं एवं सोलर लाइट भी लगवाएं.

जीविका भवन के मॉडल को देखा और जीविका दीदियों से बातचीत की

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि बगल में पंचायत सरकार भवन बन जाएगा तो यह और भी अच्छा लगेगा. उन्होंने बगल में बनाए जाने वाले जीविका भवन के मॉडल को देखा और जीविका दीदियों से बातचीत की. उन्होंने जीविका दीदियों से कहा कि आप लोग अच्छे से काम करते रहिए तथा जीविका समूह से और अधिक महिलाओं को जोड़िए हमलोग आपकी बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे.

स्वयं सहायता समूहों में 350 करोड़ का सांकेतिक चेक प्रदान किया

सीएम ने 12,756 स्वयं सहायता समूहों को 350 करोड़ 62 लाख 50 हजार रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया और जीविका भवन की चाबी सौंपी. मुख्यमंत्री ने जैविक खेती के उत्पादों का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित किसानों को अनुदानित कृषि यंत्र की चाबी भी सौंपी. उन्होंने दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल एवं भूमिहीनों को बासगीत पर्चा प्रदान किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *