सीएम हेमंत कल झारखंड को देंगे  206 एंबुलेंस की सौगात, कई मोबाइल ऐप की लांचिंग करेंगे

यूटिलिटी राँची

रांची : सीएम हेमंत सोरेन पांच जुलाई को राज्य को 206 नयी एंबुलेंस की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी नयी योजनाओं का शुभारंभ और कई मोबाइल ऐप की लांचिंग करेंगे. साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नामकुम स्थित परिसर से मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर इन एंबुलेंस को रवाना करेंगे.

एंबुलेंस की खरीद साल भर पहले ही हो चुकी थी

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन नयी एंबुलेंस की खरीद करीब साल भर पहले ही हो चुकी थी. तब से अब तक ये स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में खड़ी थीं. इन नयी एंबुलेंस का उपयोग जल्द शुरू करने की मांग बजट सत्र के दौरान विधानसभा में भी उठायी गयी थी.

पहली बार नियोनेटल एंबुलेंस भी दी जा रही

नयी एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम (बीएलएस) और एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम (एएलएस) तो है ही, पहली बार नियोनेटल एंबुलेंस भी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही हैं. रांची सहित सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में शामिल की जानेवाली इन एंबुलेंस में आपातकालीन उपकरणों के साथ दक्ष पारामेडिकल स्टाफ तैनात होंगे.

2017 से ‘डायल 108’ के तहत निःशुल्क एंबुलेंस सेवा संचालित

झारखंड में वर्ष 2017 से ‘डायल 108’ के तहत निःशुल्क एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है़. इसके तहत 287 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम, जबकि 50 एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस सेवा दे रही हैं. सेवा की शुरुआत से अब तक राज्य भर में 1,48, 383 दुर्घटना में घायल लोगों को, जबकि 8.46 लाख सामान्य मरीजों (3.5 लाख प्रसूता समेत) को अस्पताल तक पहुंचाया गया है.

ये ऐप होंगे लांच

ममता वाहन ऐप, आयुष्मान ऐप, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना ऐप.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *