रांची : हेमंत सोरेन ने गुरुवार की शाम 5 बजे झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. फिलहाल उनके साथ किसी भी मंत्री ने शपथ नहीं ली है. मंत्रियों का शपथ ग्रहण बाद में होगा. बता दें कि आज ही राज्यपाल ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झामुमो-कांग्रेस-राजद-वामदल के गठबंधन के विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन को मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त किया था. साथ ही उन्हें शपथ ग्रहण का न्योता भी दिया था. झामुमो ने कहा था कि हेमंत सोरेन 7 जुलाई को शपथ लेंगे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बताया गया कि हेमंत सोरेन आज ही शपथ ले रहे हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे दिशोम गुरु शिबू सोरेन
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन भी राजभवन पहुंचे. राजभवन के अंदर दो लोग उन्हें पकड़कर उनकी सीट तक ले गए. उनके अलावा हेमंत सोरेन की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत इंडी गठबंधन के सारे विधायक शपथ ग्रहण में मौजूद रहे.