घाटशिला उपचुनाव में CM हेमंत सोरेन ने रणनीति बनाई, सोमेश सोरेन के नाम पर सहमति
Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित आवासीय कार्यालय में अहम बैठक की। इसमें जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू और झामुमो जिला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन समेत परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। माना जा रहा है कि उपचुनाव के लिए पार्टी सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने विधायकों और संगठन पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपीं और उपचुनाव में पूरी ताकत लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटशिला सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी।
