बहरागोड़ा : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इलाके में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक नया कैडर उभरा है. उन्होंने कहा, “छापेमारी तो शुरू हो गई है, लेकिन कोई दिक्कत नहीं, हम इसे देखेंगे.”
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
यह बयान सीएम सोरेन ने बहरागोड़ा में दिया, जहां आयकर विभाग ने आज ही सुनील श्रीवास्तव के खिलाफ छापेमारी की. श्री सोरेन ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी द्वारा अपने नए कैडर के माध्यम से राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी सरकार इसे उचित तरीके से देखेगी और जवाबी कदम उठाएगी.
मुख्यमंत्री का यह बयान उस समय आया है जब आयकर विभाग ने कथित रूप से सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर छापेमारी की है, जो राज्य में राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.