रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि यह राज्य वीर- शहीदों की धरती रही है और अलग राज्य प्राप्त करने में अनेकों लोगों ने अपना सर्वस्व दिया है. श्री सोरेन आज चतरा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही.
जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए वीरों ने जान दी
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि झारखंड के जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए यहां के मूलवासी तथा आदिवासी समुदाय के वीरों ने अपने प्राणों की आहूति दी है, इनका मुख्य उद्देश्य यहां के मूलवासी तथा आदिवासी समुदाय को उनका हक तथा अधिकार देना था.
20 वर्ष के बाद भी आज हमारा राज्य पिछड़ा क्यों
बहुत लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 2000 में झारखंड राज्य अलग हुआ, परंतु 20 वर्ष के बाद भी आज हमारा राज्य विकास के पैमानों में पिछड़ा क्यों रह गया है? आखिर कमी कहां रह गई? हमारी सरकार इस चिंतन के साथ राज्य को प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर दिशा देने का कार्य निरंतर कर रही है.
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि राज्य के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. हमारी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए कई योजनाएं लागू की है.पशुधन योजना से भी राज्य सरकार किसानों को लाभ पहुंचा रही है. किसानों की आय में वृद्धि हो इस निमित्त कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.