cm1

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण

झारखण्ड राँची

रांची :  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान राज्य सरकार की कई उपलब्धियों के बारे में बताया.

मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों और जवानों को मेडल से सम्मानित किया. साथ ही राजकीय समारोह में झंडोत्तोलन, परेड का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं.

सशक्त झारखण्ड का निर्माण करना हमारा संकल्प

मुख्यमंत्री नेकहा : राज्य की जनता के सहयोग से एक सशक्त झारखण्ड का निर्माण करना हमारा संकल्प है. जनभावना और जन-भागीदारी के साथ हमारी सरकार एक ऐसी व्यवस्था को आकार देने के लिए प्रयासरत है जहाँ गरीब, वंचित, मजदूर, किसान, आदिवासी, पिछड़े, दलित सबको उनका अधिकार मिल सके. कमजोर से कमजोर व्यक्ति की आवाज भी सत्ता के उच्चतम स्तर तक पहुँचे और शासन-प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ  जनता के सहयोग से एक सशक्त झारखण्ड का निर्माण करना हमारा संकल्प  मेरे विचार में यही राष्ट्र की सच्ची सेवा है, यही सच्चा लोकतन्त्र है.

योजनाओं की गठरी बनाकर गाँव-गाँव पहुँच रही है सरकार गरीब और वंचित वर्ग के युवा आज विदेशों में शिक्षा ले रहे हैं. योजनाओं की गठरी बनाकर गाँव-गाँव और पंचायत-पंचायत लाखों जरूरतमंदों के द्वार तक सरकार पहुँची है. राज्य के कई दूरस्थ स्थानों में प्रशासन, देश की आजादी के बाद पहली बार पहुंचा है. बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र की बदलती बयार उनमें से एक है. यह सब राज्य के विकास के पथ पर अग्रसर होने के सूचक है और इस बात का प्रमाण भी है कि जनता से किये वादे को हम कितनी संजीदगी से निभाने का प्रयास कर रहे हैं.

अबुआ आवास योजना के तहत सभी को 3 कमरे का आवास उपलब्ध करायेगी सरकार

हमने राज्य के लोगों से वादा किया था कि सभी को 3 कमरे का आवास उपलब्ध करवाएंगे. अपने वादे को पूरा करते हुए आज हम इस मंच से एक नई योजना अबुआ आवास योजना की घोषणा करते हैं. आगामी 2 वर्ष में लगभग 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर राज्य सरकार अपनी निधि से अपने जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध करवाएगी.

सरकार लगातार कर रही है नियुक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि लम्बे समय से नियुक्ति की बाट जोह रहे राज्य के होनहार युवाओं को हमारी सरकार ने हाल में पंचायत सचिव एवं निम्न वर्गीय लिपिक के पदों पर नियुक्त किया है. इसके अलावा सहायक अभियंता, आयुष चिकित्सक, शिक्षक, सहायक लोक अभियोजक, लेखा पदाधिकारी आदि के रिक्त पदों पर भी हमारी सरकार द्वारा हजारों की संख्या में नियुक्तियों की गई है. उन्होंनेन्हों नेकहा कि एक वक्त था जब हमारे होनहार छात्र परीक्षा देकर रिजल्ट का इन्तजार करते-करते थक जाते थे, आज कई ऐसे उदाहरण हैं, जब साक्षात्कार के बाद 04-05 घंटे में ही परीक्षा के परिणाम जारी हुए हैं. यह बदलते ‘झारखण्ड, बढ़ते झारखण्ड की तस्वीर है.

38 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी गई है

 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नियुक्ति की प्रक्रिया को तीव्र करते हुए विभिन्न कोटि के लगभग 38 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गई है, जिसमें से 36 हजार पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है. शीघ्र ही इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी.

आप जनता की सेवा करने में हमारा साथ दें,

अपनी चिंता मुझ पर छोड़ दें कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में स्वच्छ एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार द्वारा झारखण्ड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक, 2023 विधान सभा से पारित कराया गया है. हमारी सरकार यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि नियुक्तियों में झारखण्ड के लोगों को उनका उचित हक मिले. हमने कर्मियों को कहा है कि आप जनता की सेवा करने में हमारा साथ दें, अपनी चिंता मुझ पर छोड़ दें, हम साथ मिलकर राज्य की तस्वीर बदलेंगे.

राज्य के युवाओं से भी कि अपील

 मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं से अपील की और कहा कि युवा शक्ति अपनी रचनात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग झारखण्ड के नव-निर्माण के लिए करें. सबको साथ लेकर चलने वाली संस्कृति ही भारतीय राष्ट्रवाद की बुनियाद है. मुझे पूरा भरोसा है कि हम सब मिलकर झारखण्ड को एक समृद्ध, खुशहाल एवं विकसित राज्य बनाने में जरूर सफल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *