![](https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/12/17/1200x900/Hemant_Soren_gets_relief_from_High_Court_ban_on_ap_1734401130339_1734401130557.jpg)
Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में CM हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रिट पर गुरुवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से कुछ और दिनों का समय मांगा है, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद हाईकोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामले में अगली सुनवाई के लिए आठ सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की.
इस मामले की सुनवाई जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में की गई. CM हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दाखिल करते हुए अदालत से यह आग्रह किया कि चाईबासा जिले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द किया जाए.