Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य और देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है. सीएम ने इस पावन मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी और जोहार कहा है. एक संदेस में उन्होंने कहा है, जन्माष्टमी का यह पावन पर्व सभी के जीवन में खुशियां लाए. सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूं. इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आयोजन समिति, रांची द्वारा मोरहाबादी मैदान में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव- 2024 कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, जेएमएम नेता और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी लोगों को जन्माष्टमी की बधाई दी है. लोगों की सुख और समृद्धि की कामना की है.
