रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने आज प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में 113 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इन सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट एक महीने पहले ही जारी हुआ था. सीएम ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि यह समारोह पहली बार नहीं है, आपने खुशियों की कड़ी में और कड़ी जोड़ी है.
सफल उम्मीदवारों को बधाई दी, स्थानीय भाषा सीखने की दी सलाह
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी. कहा कि इस राज्य के हर एक जिले में अलग- भाषा के लोग है. यहां कई ग्रामीण क्षेत्र के लोग हिंदी नहीं जानते. आपको उनके साथ भी संवाद स्थापित करना है. आपको न्याय दिलाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. आप इन भाषाओं को समझें, जाने तभी राह आसान होगी.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के वक्तव्य का किया जिक्र
सीएम ने कहा कि मैं एक बात कभी भूला नहीं पाता हूं, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने एक बात कही थी कि हमें जेल बनाने की क्या जरूरत है, हमें इसे कम करने की तरफ क्यों ध्यान नहीं दे रहे हैं. साफ है कि वर्तमान समय में न्यायपालिका के अंदर कई सारे केस पेडिंग हैं, यही वजह है कि जेल के अंदर कैदियों की संख्या बढ़ रही है. यह संकेत ना राज्य के लिए ना देश के लिए बेहतर है.
कई बेगुनाह जेल में सजा भुगत रहे, उनकी मनोदशा क्या होगी
कई बेगुनाह जेल के अंदर है सजा भुगत रहे हैं उनकी मनोदशा क्या होगी. डॉक्टर और वकील को लोग भगवान की तरह मानते हैं. इनके छवि को और बेहतर करने की जिम्मेदारी आपके कांधे पर है. झारखंड के आम लोगों को नियम कानून की जानकारी कम है, ऐसी स्थिति में उन्हें न्याय दिलाना, उनके पक्ष में खड़े रहना कितना मुश्किल होता है, आप अनुभव करेंगे.
कोर्ट के निर्देश के बाद जारी किया गया था रिजल्ट
गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए यह विज्ञापन 2018 (संख्या-03/2018) में जारी किया गया था. यह परिणाम 23 मार्च को जारी किया गया था. जिसके तहत कुल 113 लोगों को आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया. झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रिक्त 143 पदों के लिए सीधी भर्ती नियुक्ति परीक्षा ली गयी थी.
निखर बर्णवाल स्टेट टॉपर बने थे
सहायक लोक अभियोजक के परिणाम में निखर बर्णवाल स्टेट टॉपर बने थे, वहीं गरिमा पांडे और अभिलाषा साहनी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर थी. झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद यह रिजल्ट जारी किया गया था.