रामगढ़ : सीएम हेमंत सोरेन पतरातु लेक रिजॉर्ट आ सकते हैं. अगले 72 घंटे में कभी भी मुख्यमंत्री का आगमन होने की संभावना है. सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को रामगढ़ जिला प्रशासन अलर्ट रहा.
डीसी, एसपी ने लेक रिसॉर्ट का निरीक्षण किया
डीसी माधवी मिश्रा, एसपी पीयूष पांडे, डीटीओ सौरभ प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों ने पतरातु लेक रिसॉर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रिसोर्ट में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया.
महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गये, सुरक्षा का जायजा लिया
इस क्रम में जिला प्रशासन एवं पतरातु लेक रिसोर्ट के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. दौरे के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रतिदिन बड़ी संख्या में पतरातु लेक रिसोर्ट में आ रहे पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर की गयी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रिसोर्ट में भीड़ भाड़ नियंत्रित करने व सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई निर्देश दिए.
नौका विहार करने पतरातु लेक रिसोर्ट आते हैं पर्यटक
पतरातु लेक रिसोर्ट में बड़ी संख्या में पर्यटक नौका विहार करते हैं. उपायुक्त ने रिसॉर्ट के अधिकारियों को नौका विहार के लिए सभी दिशा- निर्देशों का शत- प्रतिशत अनुपालन करने के उपरांत ही पर्यटकों को नौका विहार की अनुमति देने का निर्देश दिया.
साथ ही उपायुक्त ने रिसोर्ट में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए पर्यटकों को और भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए.