![](https://scontent.fpat1-2.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/472774345_478269178643234_1587170779915463298_n.jpg?stp=dst-jpg_p180x540_tt6&_nc_cat=104&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=--6Uo-Cjc-AQ7kNvgEwIKFK&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-2.fna&_nc_gid=A6wUW-uFRgtiJZqOf2dl1G5&oh=00_AYAodthUXDn5c0i78B_TeGngVfF0NCeLqojvGkEqp2LY6w&oe=67841672)
रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने दिया कार्रवाई करने का आदेश
रामगढ़ : रामगढ़ जिले के गोला में हुए सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा है कि स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर से वैन चालक एवं 3 बच्चों के निधन की दुःखद खबर से मर्माहत हूँ. मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है.
डीसी- एसपी ने की परिजनों से बात, स्कूल पर हुई प्राथमिकी
घटना के बाद मृत बच्चों के परिजनों से डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने बात की. दोनों अधिकारी सदर अस्पताल में मृत बच्चों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दु:खद है. डीसी चंदन कुमार ने कहा कि सरकारी आदेश के बावजूद विद्यालय का संचालन होना अपराध है. इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि गोला थाने में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार के बयान पर गुडविल मिशन स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
परिजनों को दी गई सहायता राशि, चारों शव का हुआ पोस्टमार्टम
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि सामाजिक कल्याण के तहत मृतकों के परिजनों को तत्काल 10 हजार की सहायता राशि दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद प्रक्रिया पूर्ण कर परिजनों को सामाजिक कल्याण के तहत बकाया 20 हजार की रकम भी उपलब्ध करा दी जाएगी.
एसडीओ ने बताया कि सड़क हादसे में मृतकों के आश्रितों को एक लाख देने का प्रावधान है. सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वह भी उनके खाते में भेज दी जाएगी.
मृतकों में वाहन चालक सरफराज अंसारी, नीरू कुमारी (6 ), आशीष कुमार महतो (6), अनमोल कुमार (5) शामिल हैं. सभी के शव का पोस्टमार्टम पुलिस की मौजूदगी में कराया गया है.