राँची : आज 27 सितंबर 2024 को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांके राँची में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ. जिसमें महाविद्यालय को कुल चार हिस्सों रविन्द्र नाथ टैगोर ग्रुप, स्वामी विवेकानंद ग्रुप, सुभाष चंद्र बोस ग्रुप एवं भगत सिंह ग्रुप में बांटा गया.
जिसमें प्रथम स्थान सुभाष चंद्र ग्रुप जिसमें राकेश, मो शम्स तबरेज, नवाजिस हसन, सतीश हांसदा, विद्या सागर, रोहित सुरिन की टीम रही एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल ग्रुप के रितेश, विशाल, प्रदीप, चंदन,प्रणव, शोभित की टीम रही.
महाविद्यालय के शिक्षक एवं भारत सरकार माई भारत के सहयोगी डाॅ ओम प्रकाश ने क्लीनीनेश इज नेक्सट टू गाडलिनेश एवं स्वभाव स्वचछता एवं संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता अभियान का संचालन किये साथ ही बतलाया कि महाविद्यालय में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक प्रतिदिन दो घंटा स्वच्छता ड्राइव चल रहा. डाॅ मजहरूल हक ने प्रभारी प्राचार्य डाॅ रमण झा सहित निर्णायक मंडली का धन्यवाद ञापन किया. राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ.