![](https://scontent.frdp4-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/475788253_495703483566470_8804721935815400555_n.jpg?stp=dst-jpg_p526x296_tt6&_nc_cat=106&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=4lEb1DBRm04Q7kNvgGn94Wr&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.frdp4-1.fna&_nc_gid=AudmtwFwWMnZ9HvK3Ga4OHT&oh=00_AYDeLYWRpySGopzmrHodRkhOnk0v2ecm0s1cE4F-8mc7kA&oe=67A5354D)
राजन दीप सिंह ने 149 रन बनाए. शुभ शर्मा 95 व कुरैशी 76 रनों पर नाबाद
रांची : जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे हैं सीके नायडू अंडर- 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट के तहत आज दूसरे दिन झारखंड ने बिहार के विरुद्ध पहली पारी 290 रनों की भारी बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 487 रन बना लिए थे. शुभ शर्मा 95 रनों पर नाबाद थे. वह अभी तक चार छक्के एवं पांच चौके लगा चुका हैं. इससे पहले बिहार ने अपनी पहली पारी में कल 197 रन बनाए थे.
आज झारखंड की ओर से राजनदीप सिंह ने 16 छक्के एवं छह चौके की मदद से 149 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा शिखर मोहन ने एक छक्के एवं 10 चौके की मदद से 72, आर्यन हुड्डा ने 30 , रोबिन मिंज ने 35 तथा कुनैन कुरैशी ने तीन छक्के एवं पांच चौके की मदद से नाबाद 76 रन बनाए. बिहार की ओर से सूरज कश्यप व मनीष कुमार ने दो-दो तथा आकाश राजन को एक विकेट मिला.