राँची : आज दिनांक 23 अगस्त को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन प्रोग्राम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार के द्वारा सिविल सर्जन सभागार कक्ष में की गई. जिसमें जिले के उच्च पदाधिकारी डॉक्टर असीम कुमार मांझी, एसीएमओ डॉक्टर एकके खेतान, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसके बास्की, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी और WHO कंसलटेंट रांची और डॉक्टर टी के मिश्रा रिम्स के उपस्थित हुए.
टीवी कार्यक्रम के डीपीसी राकेश कुमार राय, डीईओ संतोष कुमार, डीपीएस फजले अली, पीपीएम अमरेश कुमार, आरती उपाध्याय के साथ-साथ प्रखंड से आए हुए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं एसटीएस एसटीएलएस और TBHV उपस्थित हुए.
सिविल सर्जन रांची डॉक्टर प्रभात कुमार के द्वारा फर्स्ट वैक्सीनेशन का डोज ली गई और साथ ही साथ अन्य पांच मरीजों को भी वैक्सीन देकर शुभारंभ किया गया. सभी को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन महोदय द्वारा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीनेट करने का निर्देश दिया गया. सभी को साथ मिलकर आम जनों को इस मैसेज को पहुंचाने के लिए सभी को कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया. झारखंड में पहले सिविल सर्जन रांची डॉक्टर प्रभात कुमार है जिन्होंने एडल्ट बीसीजी का पहला डोज लिया एवं अंत में डीपीसी राकेश राय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.