
रांची : द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का नागरिक अभिनंदन और प्रवचन 20 मार्च को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में आयोजित किया जाएगा. स्वामी सदानंद महाराज के नागरिक अभिनंदन की तैयारी जोरशोर से चल रही है. इस संबंध में सोमवार को विनय सरावगी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.
रांची के बोड़ेया स्थित ऐतिहासिक श्री मदन मोहन मंदिर में 15 मार्च को होली महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए मंदिर को फूलों और विद्युत लड़ियों से सजाया जाएगा. मंदिर में हर वर्ष होली के तीन दिन भगवान राधा-कृष्ण की पूजा मंदिर के बाहर ढोल चबूतरा में की जाती है. इस बारे में सोनू तिवारी ने सोमवार को जानकारी दी.