CIT

सीआईटी के छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आकर नाम रौशन किया

राँची

रांची : भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा संचालित नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इनहैंस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल) प्रोजेक्ट स्वयं के तहत आईआईटी मद्रास द्वारा गत माह आयोजित बेसिक कंस्ट्रक्शन मैटेरियल कोर्स के परीक्षाफल की घोषणा कर दी गयी है. 

बेसिक कंस्ट्रक्शन मैटेरियल कोर्स में राज रोशन पांडेय अव्वल

इसमें सीआइटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के फाइनल ईयर के छात्र राज रोशन पांडेय ने देश भर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. बता दें विभिन्न आईआईटी कॉलेजों द्वारा इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. जिसमे लाखों विद्यार्थियों ने भाग लिया था.

संस्थान के शिक्षकों व विद्यार्थियों में हर्ष

छात्र राज रोशन पांडेय की सफलता को लेकर संस्थान के शिक्षकों व विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है. छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं अपने शिक्षकों को दिया है. मालूम हो कि राज रोशन पांडेय की पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी साधारण है व उनके पिता किसान हैं.

प्रशासनिक निदेशक व प्रभारी प्राचार्य ने विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने की बात कही

संस्थान के प्रशासनिक निदेशक नवनीत सिंह व प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरशद उस्मानी ने छात्र की अप्रतिम सफलता को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अन्य विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेने की बात कही. सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रशांक मणि ने कहा की संस्थान में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद छात्र को सम्मानित किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *