Ranchi : सीआईएससीई क्षेत्रीय कराटे चैंपियनशिप-2024 14 जुलाई 2024 को डॉन बॉस्को अकादमी, दीघा पटना बिहार में आयोजित किया गया. इस चैंपियनशिप में जमशेदपुर के टाटा स्टील कराटे ट्रेनिंग सेंटर के 7 मेडल जीते. इसमें 4 गोल्ड 3 सिल्वर मेडल जीते.
जिसमे सिमरन कुमारी अंडर 19 में गोल्ड मेडल, सागर कुमार, अंडर 19 में गोल्ड मेडल, नैवद्य पांडेय अंडर 19 में गोल्ड मेडल, यश कुमार अंडर 19 में गोल्ड मेडल, इवजोत सिंह, अंडर 17 में सिल्वर मेडल, यशस्वी यादव अंडर 14 मे सिल्वर मेडल, विनय गोराई अंडर 14 में सिल्वर मेडल, ये सब अपने आयु कुमिते में जीते है और जो भी गोल्ड मेडल हरसिल किए है.
नेशनल के लिए सिलेक्ट हुए हैं. इस चैंपियनशिप में कोच सेन्सेई निरज कुमार जज एवं रेफरी का भूमिका निभाए. इस चैंपियनशिप में झारखण्ड, बिहार से आए हुए करातिका लगभग 200 से ज्यादा भग लिए थे और इनको अंडर 19 में ट्रॉफी भी मिला. और काफी अच्छे प्रदर्शन भी किए.