राँची : सी.आ.ई.आर.सी. क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन रांची में द इंस्टिट्यूटयू ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की मेजबानी में 14 से 17 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा. टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेगी. जो चार ग्रुप में है. T20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट खेली जाएगी. यह जानकारी देने के उद्देश्य से ही रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में 7 राज्यों की टीम हिस्सा ले रही
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रांची के रीजनल कॉउंसिल मेम्बर और इस आयोजन के प्रोग्राम निदेशक सीए मनीषा बियानी ने बताया कि यह 10वांसंस्करण है, इस प्रतियोगिता में 7 राज्यों की टीम हिस्सा ले रही है. पहली बार रांची में इसका आयोजन किया जाएगा. आयोजको ने यह भी बताया कि 7 राज्यों में 52 ब्रांच है. जिसमें से एक ब्रांच रांची में है.
पिछले वर्ष 2022 में टूर्नामेंट का आयोजन जोधपुरपु में किया गया था
पहली बार 2013 में प्रयागराज ब्रांच की मेजबानी में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. 70 हजार चार्टेट अकाउंटेंट में से टीम चयन किया जाता है. इस वर्ष रांची ब्रांच इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर तैयारी कर रही है. पिछले वर्ष 2022 में इस टूर्नामेंट का आयोजन जोधपुरपु में किया गया था. जिसमें उदयपुरपु शाखा विजेता रही थी. इस वर्ष कुल 27 मैच होंगे जो कि मेकॉन, सफायर, ऊषा मार्टिन और टोरियन स्कूल ग्राउंड में खेले जाएंगे.